जन आंदोलन मोर्चा द्वारा लगाई गई जनहित याचिका

आज सहारा पीड़ितों के भुगतान हेतु जन आंदोलन मोर्चा ने ग्वालियर में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के दौरान सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई जन हित याचिका में देश भर के एक लाख लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया इसके लिए मार्च माह से देश भर में जन आंदोलन मोर्चा जागरण यात्रा निकाल कर लोगों को जन जागरूकता किया जाएगा 

बैठक में संगठन के पीआईएल प्रभारी सतीश चतुर्वेदी संगठन महासचिव नीरज शर्मा ,मध्यप्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह सोलंकी , कुमार नागेंद्र सहित तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिए 

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अभ्यास देव शुक्ला ने कहा कि सहारा पीड़ितों केभूगतान का  विकल्प पीआईएल ही है  हम सड़को पर आंदोलन बड़ा करेंगे और लोगों को जनहित याचिका से सीधे जोड़ेंगे जो लोग पीआईएल से जुड़कर भुगतान चाहते हैं वह लोग 8787271004 पर संपर्क कर पीआईएल से जुड़ सकते हैं