लोक तंत्र की सभी स्तंभ बिकाऊ

जनता  के हितों से कोई लेना देना नहीं 

सिर्फ राजनैतिक ताकतों के हाथों कठपुतली बनी रहती हैं कार्यपालिका ,विधायिका और न्याय पालिका 

चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया भी बिक चुका है 

आम आदमी को न्याय नहीं मिल सकता 

कभी भी देश में छिड़ सकता है गृह युद्ध 

जनता बड़े पैमाने पर है नाराज 

ये बाते ग्वालियर  में एक शादी समारोह में आए  जन आंदोलन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा 

उन्होंने कहा कि 13 वर्ष से सहारा पीड़ित अपने भुगतान के लिए दर दर पर हाजिरी लगा रहे है लेकिन कोई भी तंत्र उनको उनका हक देने के लिए आगे नहीं आ रहा है  सहारा प्रबंधन पर हजारों मुकदमे होने के बाद भी उनके विरुद्ध कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हो रही है जैसे सहारा प्रबंधन सरकार , कानून और मीडिया तीनों को अपनी जेब की जागीर समझ बैठा है 

भ्रष्ट्राचार के आकंठ तक डूबी सहारा प्रबंधन को सरकार , न्याय पालिका , मीडिया सभी खुला संरक्षण दे रही है 

ऐसे में 13 करोड़ परिवार अपने पैसे वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके है 

सरकारों के विरोध में एक महा जन आंदोलन की सुगबुगाहट तेजी से नजर आ रहा है अगर सरकार और कोर्ट ने ध्यान नहीं दिया तो देश में बड़ा विरोध देखने को मिलेगा